नरसिंहपुर: बुलंदी साहित्यिक संस्था द्वारा काव्यगोष्ठी आयोजित

0

नरसिंहपुर। बुलंदी साहित्यिक संस्था (जज्बात ए कलम) द्वारा एकता विद्या निकेतन स्कूल किसानी वार्ड में काव्यगोष्ठी आयोजित की गई। मासिक काव्य गोष्ठी में नवीन कलमकारों ने अपनी रचनाओं से सभी का मन मोह लिया सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन चित्र पर पुष्प अििर्पत किए गए। इस अवसर पर नवोदित कवयित्री आयुषी सोनी ने सरस्वती वंदना कर श्रोताओं को आनंदित किया एवं गोष्ठी का संचालन कवि विकास बैरागी गुरु ने करते हुए गोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बुलंदी साहित्यक संस्था की मध्यप्रदेश की प्रभारी कवयित्री अनामिका चौकसे अनु द्वारा सभी को बुलंदी साहित्यक संस्था के बारे में जानकारी दी गई। एकता विद्या निकेतन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मनोरमा शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व को बताया।
कवि भागवत प्रसाद सेन ने चौपाई एवं टीवी के विषय पर हास्य रचना प्रस्तुत की गई। नवीन कलमकार आकृति नेमा द्वारा मेहनत जब अपने पर फैलाती है, कामयाबी के पंखों में उड़ान आती है। करेली के युवा कवि ऋषभ कौरव ने मैं अपने मातापिता का स्वाभिमान और गौरव हूं। आयुषी सोनी द्वारा बेटी हूं चुप रहना होता है। आकाश बैरागी द्वारा तुम बनना फूल काटों सहित गुलाब का। नवोदित रचनाकार तांजुल सराठे द्वारा पूछता मैं नहीं,यह किसान का सवाल है, रचना से किसानों की संवेदना व्यक्त की। वरिष्ठ भजन गायक लालजी यादव द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। गोष्ठी संचालक विकास बैरागी गुरु द्वारा देशभक्ति के उजले उजले स्वर दिए साथ ही अपनी हास्य कविताओं से सभी को आनंदित किया। म.प्र. संस्था प्रभारी कवयित्री अनामिका चौकसे अनु द्वारा गीता में श्याम देश की प्रीत में गीत गाती रहूं जैसी रचना सुनाकर गोष्ठी को नवीन ऊंचाईयां प्रदान की। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शिक्षिका दीपा सराठे, शिक्षिका सविता सराठे, सोनू सोनी, पुजारी रामेश्वर दास, रजक बाबू, सिद्धार्थ दीक्षित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat