Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा श्रीमती आशा गोधा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर की अध्यक्षता में मीडिएशन जागरूकता शिविर का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेन्टर भवन में सरस्वतीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ किया गया। उक्त आयोजन में समस्त न्यायाधीश गण, समस्त मीडिएटर, उपस्थित रहे। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश द्वारा मीडिएशन विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं मध्यस्थता हेतु जागरूक किया गया और उससे होने वाले लाभों को बताते हुए कहा कि मेडिएशन के दौरान अनुबंध पत्र का पालन आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए कोविड-19 के दौरान वीडियो कॉलिंग से भी मध्यस्थता की जा सकती है मेडिएशन एक कला है मध्यस्था के दौरान मीडिएटरो को अच्छा माहौल पक्षकार को उपलब्ध कराना चाहिए जिससे कि वह अपनी बातें सहजता से कह सकें।जिला न्यायाधीश द्वारा रेफरल कोर्ट के महत्व को बताते हुए मध्यस्थता की कार्यवाही को बताया गया। मीडिएशन की कार्यवाही में आने वाली समस्याओं को बताया गया एवं आवश्यक सुझाव भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया