राजगढ़ जिले में बनेगा प्रदेश का पहला व्यवसायिक कॉलेज : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव
राजगढ़। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजगढ़ जिले में प्रदेश का पहला व्यवसायिक कॉलेज खुलेगा। जहां छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में इन्दौर-मुम्बई जैसी सुविधाएं मिलेगी और जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। प्रभारी मंत्री डॉ. यादव स्थानीय मंगलभवन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत हितग्राहियोंको लाभांवित करने आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले की बहुप्रतीक्षित रामगंज मंडी- भोपाल रेल्वे लाईन का कार्य 2023 तक पूर्ण किया जाएगा एवं नागरिकों को भोपाल कोटा और ग्वालियर की ओर यात्राओं की सुविधा मिलने लगेंगी। इसी प्रकार जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए टेण्डर आमंत्रित किए गए।