नरसिंहपुर: अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 6 मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर। मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर मप्र के समस्त जिला एवं तहसील में 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से केन्द्र के समान 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता, पदोन्नति, स्वास्थ्य बीमा लाभ योजना, गृहभाड़ा भत्ता, अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण, एनपीएस के स्थान पुरानी पेंशन योजना की मांग की है। ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर मोर्चा के संरक्षक एसके चतुर्वेदी, इंजी.एलके डेहरिया, एलएल सोनी, अध्यक्ष इंजी.केसी कोरी, संयोजक ठा. नरेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नारायण प्रसाद पटैल, सचिव जेएस धुर्वे, उपाध्यक्ष नरेश दोहरे, एसके मेहरा, एमके रघुवंशी, टेकसिंह पटैल, सहसचिव दीपक रैकवार, हरिशंकर जोशी, कोषाध्यक्ष इंजी. बीड़ी मुढिय़ा के साथ बिरजु जाटव उप प्रांताध्यक्ष मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं कढ़ोरी लाल ठाकुर की विशेष उपस्थिति में सौंपा गया।