नरसिंहपुर: महालक्ष्मी पर्व पर नर्मदा में स्नान कर रहीं थी भाभी-ननद, गहराई में फिसला पैर, ननद की मौत, भाभी लापता

0
धर्मेश शर्मा
नरसिंहपुर। सुआतला थानांतर्गत मंगलवार को नर्मदा के गोकुला घाट में महालक्ष्मी पर्व पर स्नान कर रहीं रिश्तेदार महिलाओं के साथ जो हुआ उसने पूरे परिवार को सदमे में ला दिया। दरअसल गहराई में पैर फिसलने से दोनों डूब गईं, जिसमें ननद की मौत हो गई जबकि उसकी भाभी अभी भी लापता हैं। महिला की तलाश में अब बुधवार को फिर से रेस्क्यू किया जाएगा।
सुआतला थाना के ग्राम खमरिया रीछई निवासी दुर्गा पति दुर्गेश ठाकुर 19 एवं उसकी ननद किरण पति विनोद ठाकुर 20 वर्ष अपने पतियों व परिवार की अन्य महिला व डूबी दुर्गा के भाई आश्ाीष के साथ नहाने के लिए गोकुला घाट पहुंचीं थी। गांव से घाट की दूरी अधिक न होने से यहां कई और लोग नर्मदा स्नान के लिए आए थे। जैसे ही ठाकुर परिवार के सदस्य घाट पर पहुंचे तो तीनों महिलाएं और तीनों पुरुष अलग-अलग स्थान पर जाकर नहाने लगे। किरण व दुर्गा जब नर्मदा में नहा रहीं थी इसी दौरान अचानक दोनों का पैर फिसला और गहरे पानी में जाने से दोनों डूबने लगीं। घाट पर मौजूद महिलाओं ने जब दोनों को डूबते देखा तो परिजनों के साथ ही पुलिस तक सूचना पहुंचाई। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो की मदद से डूबने से लापता हुईं ननद-भाभी की तलाश शुरू की। जिसमें कुछ घंटे की मेहनत के बाद स्थानीय गोताखोर सुमन नौरिया व छुट्टन धानक की मदद से डूबी हुई किरण को पानी से निकाला गया और जब जांच की गई तो उसे मृत पाया गया। लेकिन डूबी दुर्गा की तलाश देर शाम तक जारी रही। सुआतला थाना के एसआइ विजय सेन ने बताया कि मृतका किरण ठाकुर का विवाह ग्राम गोबरगांव में हुआ है और वह एक दिन पहले ही अपने पति के साथ मायके खमरिया रीछई आई हुई थी। जहां से महालक्ष्मी पर्व होने के कारण ननद-भाभ्ाी परिजनों के साथ नर्मदा स्नान करने के लिए गईं हुईं थी। स्थानीय गोताखोरो के साथ ही पुलिस-होमगार्ड की रेस्क्यू टीम डूबने से लापता दुर्गा ठाकुर की तलाश कर रही है। पानी मटमैला होने के कारण तलाशी में थोड़ी दिक्कत हो रही है लेकिन टीम वोट के जरिए लगातार तलाशी के लिए प्रयास कर रही है। शाम तक उसका पता न चलने से अब दूसरे दिन तलाशी की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat