नरसिंहपुर: संयुक्त संचालक जबलपुर ने ली समीक्षा बैठक

0

नरसिंहपुर। बुधवार को जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक लोक शिक्षण राममोहन तिवारी ने डाइट में जिले की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 , राष्ट्रीय शिक्षा नीति, यू डाइस सहित अन्य विषयो पर विचार विमर्श करते आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में श्री तिवारी ने कहा की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 हमारे लिए मुख्य चुनोती के रूप में सामने है 2017 में नरसिंहपुर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा था। इस बार भी बच्चों को अच्छी मेहनत कराये जिससे की हम पुनः अव्वल रहें। बैठक मे उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देते हुए सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के जल्द समाधान एवं यू डाइस प्रपत्रों को भी जल्द भरवाने के निर्देश दिए । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने जिले की शेक्षणिक प्रगति से जेडी को अवगत कराया एवं कहा की जिले में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी हेतु लोक शिक्षण एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार कार्य हो रहा है। बेठक में डीपीसी एस के कोष्ठी जिला समन्वयक जी एस पटैल, डाइट प्राचार्य एस एल धुर्वे, एपीसी चंदन शर्मा सहित समस्त विकासखंडों के बीईओ, बीआरसी , बीएसी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat