गाडरवारा : गांधी जयंती पर विद्यालयों में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं
गाडरवारा। गांधी जयंती के अवसर पर गाडरवारा , चीचली, साईंखेड़ा, सालीचौका नगरों के अलावा ग्रामीण अंचलों की शासकीय शालाओं में विविध कार्यक्रम किये गए। तत्सबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की शालाओं में रंगोली , निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिताये आयोजित की गई जिनमे छात्र छात्राओ ने सहभागिता देकर स्वच्छता का संदेश देने वाली आकृतियाँ बनाई एवं महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर निबंध लिखे । इसके अलावा वाद विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं ने कोविड 19 से बचाव पर अपने विचार रखे। स्कुलो में शिक्षकों, छात्र छात्राओं ने अपने शाला परिसरों एवं उसके अतिरिक्त आसपास पार्क , सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की एवं स्वच्छता रैली निकालकर पॉलीथिन मुक्त करने हेतु अभियान चलाया जिसमे ग्रामवासियों ने भी सहभागिता दी। विविध आयोजनों में बीईओ प्रतापनारायण, ए एस मसराम, बीआरसी चंदन शर्मा, डी के पटैल , बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा, अरूण दुबे सहित जनशिक्षको , प्राचार्यो , शिक्षको , छात्र छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।