नरसिंहपुर: बरहटा में स्थापित मुस्कराती देवी प्रतिमा की नरसिंहपुर में शोभायात्रा कल, नगर में होगा भव्य स्वागत
नरसिंहपुर। अपनी चिरस्मरणीय मुस्कान से जन-जन के हृदय को पुलकित कर देने वाली माँ जगतजननी की मनमोहक प्रतिमा आज लगभग प्रत्येक व्यकि के मानस पटल पर अंकित हो चुकी है,कोरोना की भीषण महामारी के बाद मानो जैसे आमजन मुस्कुराना ही भूल चुके थे,मानसिक एवं आर्थिक विकलता से जूझ रहे भक्तों को इस मनोहारी मुस्कान ने जैसे पुन: स्फूर्तित कर दिया एवं जीवन की विकट ताओं के साथ साथ ,मन की प्रसन्नता बरकरार रखने का संदेश मातारानी ने अपने भक्तों को दिया,माँ की अद्भुत प्रतिमा बनाने वाले बेहतरीन एवं भाग्यशाली मूर्तिकार पवन प्रजापति द्वारा भी यही कहना रहा है कि कोरोना के बाद उदासीनता का जीवन जी रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए ही उन्होंने यह प्रतिमा का निर्माण किया है।
जैसे ही माता की बरहटा में स्थापित अद्भुत मुस्कुराती हुई प्रतिमा सोशल मीडिया पर वायरल हुई,तो माता के भक्तों के मन मे यही भाव आया की चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है….जिसके बाद पिछले 9 दिनों में जिले के अलावा बड़ी संख्या में बाहर से आए हुए भक्तजनों ने बरहटा ग्राम पहुँचकर माता की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन किये ,नरसिंहपुर का बरहटा ग्राम जिसे अब तक आसपास के लोग ही जानते थे वह अचानक देश व प्रदेश के मानचित्र पर सर्च किया जाने लगा,पिछले 9 दिन से गांव में भक्तों की भीड़ का वातावरण मानो इस प्रकार है जैसे मैहर बाली शारदा भवानी,या बाबागण वाली मैया काली का धाम हो…
बहरहाल जब मैया के बुलावे पर उनके भक्त अपने आप को बरहटा जाने से नही रोक पाए तो फिर अपने भक्तों की मनसा कैसे पूरी न करतीं,अत: कल 17 अक्टूबर को बरहटा वाली मातारानी की अद्भुत झांकी प्रात: 10 बजे नगर में प्रवेश करेगी…जो स्टेशन श्रीराम चौराहे से मेन रोड सिंहपुर चौराहे ,शिवाजी काली मंडल से होते हुए,नगर पालिका चौराहा ,गांधी चौक एवं गुलाब चौराहा होते हुए बरमान घाट की ओर प्रस्थान करेंगी…. यह तो तय है कि मातारानी का यह नगरागमन नगर में पुन: कौतूहल का विषय बना है,एवं सभी भक्क्तजन अपनी माता के स्वागत एवं दर्शन हेतु अवश्य ही लालायित हैं,तो करते हैं आने वाले कल का इंतजार जब मातारानी की भव्य शोभायात्रा नगर में प्रवेश करेगी,और हमे पुन: माता के प्रसन्नचित्त, मनमोहक स्वरूप के दर्शनों का लाभ प्राप्त होगा।