95 वर्षीय वृद्ध महिला ने कलेक्टर से कहा- रिश्तेदारों से वापिस दिलायें मेरी जमीन, एसडीएम ने जारी किया नोटिस, उपस्थित न होने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतवानी

0

नरसिंहपुर। वृ़द्ध महिला की लगभग 5 एकड़ जमीन लालच देकर अपने  नाम कराने वाले  परिजनों को एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में एसडीएम ने संबंधित परिजनों को चेतावनी दी है कि वे निर्धारित दिनांक को उपस्थित नहीं होते तो एकपक्षीय कार्रवाई की जावेगी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर रोहित सिंह के भ्रमण के दौरान ग्राम हीरापुर की 95 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती जानकी बाई पत्नी स्व. जुगंदर सिंह लोधी ने पेंशन दिलाने और रिश्तेदार से अपनी कृषि भूमि वापस दिलाने के लिए कहा था। इस संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम नरसिंहपुर, उप संचालक सामाजिक न्याय व सीईओ जनपद को तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे।
इस‍ सिलसिले में जानकी बाई ने एसडीएम नरसिंहपुर को आवेदन देकर बताया कि उनकी कोई संतान नहीं है और पति की मृत्यु हो गई है। भरण- पोषण करने का लालच देकर उनके रिश्तेदार रामकुमार आत्मज सरदार सिंह लोधी ने उसकी 5.443 हेक्टर जमीन अपनी पत्नी मुन्नी बाई/ सरदार सिंह लोधी निवासी ग्राम हीरापुर के नाम करा ली है। ये रिश्तेदार वृद्धावस्था में न तो जानकी का भरण- पोषण कर रहे हैं न ही दवाई आदि की व्यवस्था कर रहे हैं। उसे अपनी कृषि भूमि वापस दिलाई जाये अथवा पालन- पोषण के लिए भत्ता दिलाया जाये।
जानकी बाई के आवेदन पर एसडीएम नरसिंहपुर राधेश्याम बघेल ने हीरापुर के रामकुमार पिता सरदार सिंह लोधी और श्रीमती मुन्नी बाई पत्नी सरदार सिंह लोधी को नोटिस जारी कर 29 अक्टूबर 2021 को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। उनसे कहा गया है कि राजस्व न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जबाव और दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। अनुपस्थिति की दशा में उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat