दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन, 80 बच्चों के बने नि:शक्तता प्रमाण पत्र

0


नरसिंहपुर। गोटेगांव विकासखण्ड की सभी शासकीय व अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गोटेगांव के परिसर में किया गया। शिविर में 180 बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन किया गया। यहां जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा 80 बच्चों के नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाये गये। एलिम्को जबलपुर की टीम द्वारा 65 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किया गया।
पूर्व विधायक  हाकम सिंह चढ़ार, एसडीएम श्रीमती निधि सिंह गोहल,  संतोष दुबे,  पंकज चौकसे,  सत्यप्रकाश अग्रवाल की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित और कन्यापूजन कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में डॉ. अमित चौकसे, डॉ. अहिरवार, डॉ. सिंघई, डॉ. डीपी पंथी, डीपीसी श्री एसके कोष्टी, एपीसी अंजू शर्मा, डीडीआरसीके डॉ. सोनी, अखिलेश बिसेन, रीता तिवारी, बीआरसी उमाशंकर छिरा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat