25 अक्टूबर को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की राशि विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित करने का वर्चुअल कार्यक्रम

0

नरसिंहपुर।  मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन अवधि के 36 दिवसों की भोजन पकाने की लागत की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से राज्य स्तर से सीधे प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र- छात्राओं के बैंक खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 25 अक्टूबर को मिंटो हाल भोपाल से वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी।
इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने सभी जनपदों के सीईओ और जनपद शिक्षा केन्द्र के विकासखंड स्रोत समन्वयक- बीआरसी को शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम के आयोजन के लिए निर्देशित किया है। उक्त कार्यक्रम जिला स्तर/ जनपद पंचायतवार ग्राम पंचायतों, जनशिक्षा केन्द्रों, संकुल केन्द्रों तथा ग्रामों में आयोजित एवं प्रसारित किया जायेगा। मुख्यमंत्री के उदबोधन को सभी कार्यक्रम स्थलों पर देखा व सुना जायेगा। यह कार्यक्रम दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट/ सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा प्रसारित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat