पर्यटन स्थल तक के पहुंच मार्ग को सुगम बनाने के लिए दिये कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश, जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद की बैठक सम्पन्न
पीस मेमोरियल को म्यूजियम के रूप में विकसित करने पर हुई चर्चा
नरसिंहपुर। जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद- डीएटीसी की बैठक कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर जोर दिया गया। जिले की पर्यटन की संभावनाओं एवं प्राचीन धरोहरों के संरक्षण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने चौगान का किला, टोन घाट, बरहटा के आसपास की प्राचीन मूर्तियों, सतधारा से लेकर सूरज कुंड के आसपास के क्षेत्र को विकसित करने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही पर्यटन से संबंधित प्रशिक्षित व्यक्तियों के माध्यम से ट्रेनिंग देने की कार्य योजना और पर्यटन स्थल तक के पहुंच मार्ग को सुगम बनाने के लिए भी कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिये। जनपद मैदान नरसिंहपुर में स्थित पीस मेमोरियल को म्यूजियम के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई।
बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, प्राचार्य पीजी कॉलेज नरसिंहपुर, सुनील कोठारी, जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएस ठाकुर, अन्य अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे।