70 हजार रूपये मूल्य का 6 किलो गांजा बरामद
नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 स्थित एक ढाबा के पास से करेली पुलिस ने एक युवक को पकड़ा जो 6 किलो गांजा बेंचने के लिए आया था। बरामद गांजा की कीमत पुलिस ने करीब 70 हजार रूपये आंकी है।
करेली पुलिस को मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि रायसेन जिले के देवरी थानाक्षेत्र में आने वाले सांईखेड़ा सागर ग्राम निवासी अनिकेत पिता सुखराम रजक 22 वर्ष 6 किलो गांजा बेंचने बाइक क्रमांक एमपी 49 एमएम 3488 से आया है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एनएच 44 पर स्थित एक ढाबा के पास अनिकेत को पकड़ा और तलाशी ली तो गांजा बरामद हो गया। करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह किसे गांजा बेंचने आया था और यह गांजा कहां से लेकर आया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को पकड़ने में एसआई रोहित पटैल, प्रधान आरक्षक पुनीत कटारे, सुरेंद्र शर्मा,आरक्षक कुलदीप, सोमकुंवर, राजेश बागरी, सतेंद्र बागरी, कीरत विश्वकर्मा, रामराव पवार, संजय ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।