नरसिंहपुर: 22 साल की युवती को ब्लैकमेल कर रहा था शहनाई गार्डन का अधेड़ रोहित राजपूत, शरीर पर मिले बीड़ी-सिगरेट के दाग

0

 

नरसिंहपुर। सिंहरपुर रोड स्थित शहनाई गार्डन का 40 वर्षीय अधेड़ एक 22 साल की युवती को नौकरी के बहाने ब्लैकमेल कर रहा था।आखिरकार युवती ने बदनामी और परिवार की इज्जत के खातिर कथित रूप से फांसी लगाकर खुद को सभी तरह के कलंकों से मुक्त कर लिया। मृत्यु के पूर्व मृतका के शरीर पर वहशियाना तरीके से सिगरेट व बीड़ी बुझाने के कथित सबूत भी पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक को मिलने की बात सामने आ रही है।

शहर के बाइपास स्थित शहनाई गार्डन् में गाडरवारा निवासी पूर्व कर्मचारी श्रद्धा शर्मा 23वर्ष की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में स्टेशनगंज पुलिस ने गार्डन संचालक रोहित पिता राजेंद्र सिंह राजपूत 40 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किय है। आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित राजूपत के विवाहित होने के बावजूद मृतका से अवैध संबंध रखने के बना रहा था।

नरसिंहपुर बाइपास स्थित शहनाई गार्डन में बीते शुक्रवार की सुबह गाडरवारा निवासी श्रद्धा पिता डीडी शर्मा 23 वर्ष का शव फांसी पर लटका मिला था। जिसमें गार्डन संचालक की शिकायत पर स्टेशनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। स्टेशनगंज थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि मृतका पूर्व में गार्डन में कार्य कर चुकी थी और वह भोपाल में एमबीए कर रही थी जो अपनी गाड़ी से बीते गुरूवार को अपने घर में यह बोलकर नरसिंहपुर आई थी कि उसे कॉलेज संबंधी कोई कार्य है और वह गार्डन पहुंची थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित गार्डन संचालक रोहित के मृतका से विवाहोत्तर प्रेम संबंध थे। पुलिस ने मृतका के स्वजनों से हुई पूछताछ एवं घटना में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर गार्डन संचालक को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के जरिए जेल भेजने की कार्रवाई की।

दो दिसंबर की दोपहर से नहीं दिखी थी मृतका: थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़ेवाल का कहना है कि गार्डन में लगे 4 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए हैं। साथ ही जांच में जो तथ्य आए है उसके अनुसार मृतका बीते दो दिसंबर को गार्डन आई थी और दोपहर करीब डेढ़ बजे के बाद वह कहीं निकलते नहीं दिखी। जिससे यह आशंका है कि संभवत: उसने उसी दौरान एक कमरे में फांसी लगा ली थी।लेकिन यह सवाल पुलिस के लिए भी पेंचीदा बना है कि यदि दो दिसंबर की दोपहर में ही घटना हुई थी तो उसके बाद किसी ने उसे क्यों नहीं देखा और घटना की सूचना 3 दिसंबर की सुबह 11 बजे क्यों दी गई।थाना प्रभारी का कहना है कि गार्डन में जहां-जहां भी कैमरे लगे है उन सभी की जांच करने के बाद ही घटना से जुड़े सारे पहलू उजागर होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat