नरसिंहपुर: शहनाई गार्डन में युवती की मौत के लिए कितने जिम्मेदार, पुलिस तलाश रही जवाब, पीएम रिपोर्ट में ये खुलासा

0

नरसिंहपुर। शहर से लगे शहनाई गार्डन में युवती की मौत के मामले में अभी भी कई रहस्यों पर पर्दा बरकरार है। मामले  में पुलिस शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह तो कह रही है कि युवती की मौत सूचना मिलने के 24 घंटे पहले अर्थात 2 दिसंबर की दोपहर ही हो गई थी। ऐसे में यह सवाल भी अनसुलझा बना है कि जब मृतका की स्कूटी गार्डन में ही थी तो फिर उसके मरने की सूचना 3 दिसंबर को क्यों मिली। जिस कमरे में वह फंदे पर लटकी मिली वहां कोई कर्मचारी या आरोपी रोहित पहुंचा था या नहीं इसकी जांच भी जारी है। पुलिस ने गार्डन में लगे करीब 5 सीसीटीवी कैमरो की सीडीआर निकलवाकर उसे जांच में लिया है।
नगर के बायीपास स्थित शहनाई गार्डन की पूर्व कर्मचारी गाडरवारा निवासी युवती की मौत की घटना में पुलिस कई तथ्यों पर जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में गार्डन संचालक रोहित राजपूत के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल तो भेज दिया है, लेकिन अभी भी घटनाक्रम से जुड़े कई तथ्यों को लेकर पुलिस की जांच जारी है। थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि मृतका की शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत फांसी के कारण ही होने की बात सामने आई है। अभी पूरी रिपोर्ट नहीं अाई है। एफएसएल की टीम ने भी जांच की थी और थाना से भी 8 से 10 कर्मचारियों की टीम ने घटनास्थल की जांच की थी। लेकिन मृतका के शरीर पर जलने के निशान देखने में नहीं आए थे। इसलिए जो चर्चाएं है कि उसके शरीर पर जलाए जाने के निशान थे उसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरो की सीडीआर निकलवाई गई है और उनकी जांच हो रही है। इस बात की भी जांच हो रही है कि मृतका ने यदि दो दिसंबर की दोपहर ही फांसी लगा ली थी तो उसे दूसरे दिन ही क्यों देखा गया। इस दौरान कोई कर्मचारी वहां पहुंचा था अथवा नहीं इस संबंध में भी बारीकी से सभी से पूछताछ की गई है। लेकिन अभी तक यही बात सामने आई है कि आमतौर पर कमरों की सफाई के लिए उस दौरान ही कर्मचारियों का वहां तक जाना होता है जब कोई आयोजन होता है अथवा उसके बाद सफाई करना हो।जिस कमरे में मृतका ने फांसी लगाई उसमें प्रवेश के लिए दरवाजा भी एक ही है।मामले में पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट सहित अन्य रिपोर्ट आने के बाद जो नए तथ्य मिलेंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat