जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्धों को अलग मार्ग से लाया जाए वार्ड तक

जिला अस्पताल, रेडक्रॉस सोसायटी और पराडकर हॉस्पिटल का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, स्वास्थ्य अमले को निर्देश

0

रसिंहपुर। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध मरीज को वार्ड तक पहुंचाने के लिए अलग मार्ग निर्धारित किया जाए, ताकि अन्य मरीजों में संक्रमण का खतरा न हो। ये निर्देश मंगलवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सीएमएचओ व सिविल सर्जन को दिए। इसके पूर्व कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण समेत स्वास्थ्य अमले के साथ जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, रेडक्रॉस सोसायटी और पराडकर हॉस्पिटल का संयुक्त निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान दोनों जिला प्रमुखों ने स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए कि आवश्यक उपकरण, दवाईयां, बायो मेडिकल वेस्ट मैनजमेंट, आदि की व्यवस्था बनाए रखें। स्वास्थ्य अमला ग्लब्स, मास्क, आवश्यक किट पहने और संक्रमण से सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे। जरूरत होने पर आवश्यक उपकरणों की डिमांड भेजे और आइसोलेशन वार्ड में उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीएम मनोज कुमार ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नरसिंहपुर के 7 डॉक्टर्स और 3 सिस्टर ट्यूटर पर एफआईआर

प्रतिबंधात्मक बोर्ड लगाने के निर्देश

जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की जानकारी लेते कलेक्टर और एसपी।
  • कलेक्टर-एसपी के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में सभी व्यवस्था कर दी गई है। आइसोलेशन वार्ड के अलावा प्राइवेट वार्ड भी स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य अमला चिकित्सा व्यवस्था में लगा हुआ है। कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जिले में आने वाले सर्दी खांसी, बुखार के मरीजो की जांच अलग से ओपीडी में की जा रही है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड में प्रतिबंधात्मक बोर्ड लगाने तथा कोरोना वार्ड का स्पष्ट बोर्ड लगाने के निर्देश सिविल सर्जन जिला अस्पताल को दिए। साथ ही कोरोना संदिग्ध मरीजों को पृथक मार्ग से लेकर आने के लिए व्यवस्था करने भी कहा, जिससे कि सामान्य मरीज संक्रमित मरीज के प्रभाव में न आ सके। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ को सुझाव दिया कि वे सोशल डिसटेंस बनाकर कार्य करें और अन्य लोगो को भी सोशल डिसटेंस बनाकर कार्य करने के लिए समझाईस दें। सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल परिसर के एंट्री गेट पर अनाउंसमेंट किया जा रहा है और उन्हें कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव संबंधी बाते भी प्रसारित की जा रही हैं।
  • स्टाफ के लिए मिली बस की सुविधा

    कोरोना आपदा में अपनी सेवाएं दे रहे स्टाफ के सुलभ आवागमन के लिए प्रशासन द्वारा बस उपलब्ध कराई गई है। जिला चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ विशेषकर नर्सों को आवागमन में रात्रि के समय होने वाली समस्या से सिविल सर्जन ने एसडीएम एमके बमनहा को अवगत कराया। इसे गंभीरता से लेते हुए श्री बमनहा ने जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के आवागमन के लिए मिनी बस क्रमांक एमपी 20 डीए 0160 उपलब्ध करा दी। यह बस अस्पतालकर्मियों के आवागमन के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। बस का संचालन सिविल सर्जन के मार्गदर्शन व निर्देशन में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat