नरसिंहपुर: चावरा स्कूल के दो बच्चे, गोटेगांव में 6 शिक्षक व भैंसा गांव में पदस्थ प्राचार्य कोरोना संक्रमित, स्कूलों में लगा ताला
नरसिंहपुर।जिले के स्कूलों में कोरोना का प्रवेश हो गया है। इसका प्रकोप बच्चों और शिक्षकों पर कहर बरपा रहा है। बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में चावरा विद्यापीठ के 2 बच्चों समेत गोटेगांव के निजी स्कूल के 6 शिक्षक व भैंसा के सरकारी स्कूल की प्राचार्य कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। आनन-फान में इन तीनों स्कूलों में तालाबंदी कर दी गई है। चावरा स्कूल के प्राचार्य को नोटिस भी जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार शहर स्थित चावरा विद्यापीठ के दो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। यहां पूर्व में शिक्षक के संक्रमित होने, प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरतने के सिलसिले में एसडीएम ने प्राचार्य को नोटिस जारी कर जांच दल का गठन किया है। वहीं गोटेगांव के निजी स्कूल देव मुरलीधर के छह शिक्षकों की दूसरी सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।इसी तरह नरसिंहपुर ब्लाक के अंतर्गत भैंसा गांव स्थित सरकारी माध्यमिक स्कूल में जबलपुर निवासी प्राचार्य के संक्रमित निकली हैं।तीनों स्कूलों को एहतियातन 7-7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन अब इस बात की तफ्तीश कर रहा है कि संक्रमित हुए शिक्षकों-प्राचार्य से अन्य कितने लोग संक्रमित हुए हैं। सावधानी के तौर पर प्रत्यक्ष संपर्क में आए बच्चों, शिक्षकों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।शिक्षा विभाग के अनुसार नरसिंहपुर-गोटेगांव के तीन स्कूलों में शिक्षकों-बच्चों के संक्रमित मिलने के बाद यहां के परिसरों का सैनिटाइजेशन कराया गया है।किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
भाराछासं ने सौंपा ज्ञापन: स्कूलों में कोरोना संक्रमण के प्रवेश के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा। गुरुवार शाम नृसिंह भवन पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर राधेश्याम बघेल ने ज्ञापन लिया।कार्यकर्ताओं की मांग रही कि संक्रमण से बच्चों को खतरा है, इसलिए आफलाइन पढ़ाई बंद कर आनलाइन कराई जाए, परीक्षा भी इसी माध्यम से हो। ज्ञापन एनएसयूआई सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर बटरी व विधानसभा अध्यक्ष ईशान राय के नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर परयुवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल चौरसिया, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल, जिला महासचिव अभिषेक जाट, उपाध्यक्ष अभिषेक प्रजापति, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अंकित श्रीवास, आज़ाद खान, शरद नेमा, सानू यादव, अभिषेक गुप्ता,पलाश पटेल, सहवाज़ खान, रोनित ठाकुर, अभिषेक सोनी, प्रिंस सक्सेना, अरबाज़ खान, साहिल दास, आयुष कोरी, करण गड़ेवाल, राहुल पटेल, नितिन पटेल, राजकुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इनका ये है कहना
चावरा विद्यापीठ के प्राचार्य को लापरवाही बरतने के लिए नोटिस जारी किया है। स्कूल बंद कर दिया गया है। मामले की जांच करने दल का गठन किया गया है। यहां पर दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह भैंसा के सरकारी मिडिल स्कूल में प्राचार्य के संक्रमित पाए जाने के कारण इसे भी बंद कराया गया है। शिक्षक व बच्चे फिलहाल क्वारंटाइन हैं।
राजेश शाह, एसडीएम, नरसिंहपुर।भैंसा के माध्यमिक स्कूल की प्राचार्य जबलपुर से अपडाउन करती थीं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की सूचना गुरुवार को प्राप्त हुई। इसलिए हमने शाला को अगले 7 दिन के लिए बंद कराकर उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है। सभी शिक्षकों को क्वारंटाइन होने कह दिया है। बच्चों से भी उनके घर पर रहने कहा है।
मनीष कटारे, प्रभारी विकासखंड शिक्षाधिकारी, नरसिंहपुर
चावरा विद्यापीठ के प्राचार्य को हमने नोटिस जारी कर जांच दल गठित किया है। प्राचार्य ने दल को बताया कि उनके द्वारा ऐहतियातन शाला को अगले 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। आनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। हम प्रकरण की जांच कर रहे हैं।
जेएस विल्सन, जिला शिक्षाधिकारी, नरसिंहपुर