नरसिंहपुर : भारत पर्व पर गायन, नृत्य व लोक गीतों की मनोरम प्रस्तुति

0

नरसिंहपुर. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस की संध्या पर 26 जनवरी को स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के आडीटोरियम में लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व के कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गायन, नृत्य, लोक गीतों की मनोरम रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जालम सिंह पटैल व कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

भारत पर्व का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वावधान में किया गया। भारत पर्व पर नरसिंहपुरवासियों ने लोकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखने- सुनने को मिलीं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एसडीएम राजेश शाह, श्रीमती संध्या कोठारी, सुनील कोठारी, बंटी सलूजा, जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जेएस विल्सन, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी, सहायक संचालक जनसम्पर्क राहुल वासनिक, अन्य अधिकारी, विद्यार्थी और नागरिक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat