राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का हुआ नरसिंहपुर आगमन
नरसिंहपुर. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का शुक्रवार को नरसिंहपुर आगमन हुआ। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया।
श्री कानूनगो ने बाल अधिकार एवं संरक्षण, पाक्सो एक्ट 2012, चाइल्ड इन स्ट्रीट सिचुएशन, कोविड- 19 से प्रभावित अनाथ व एकल अभिभावक वाले बच्चों के संबंध में की गई कार्रवाई, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना, सीएम बाल सेवा योजना, शासकीय एवं निजी स्पॉन्सरशिप योजना, फॉस्टर केयर, दत्तक ग्रहण, बाल विवाह रोकथाम, पोषण अभियान एवं नशामुक्त भारत अभियान के जिले में क्रियान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने चाइल्ड इन स्ट्रीट सिचुएशन के शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिये शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने नशामुक्त भारत के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” में नरसिंहपुर जिले के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों से किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के समुचित क्रियान्वन के लिये सभी स्टेक होल्डर्स से सहयोग लेने पर चर्चा की। अध्यक्ष श्री कानूनगो ने अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
श्री कानूनगो ने बच्चों को लैंगिक अपराधों एवं शोषण से सुरक्षित बनाने के लिये तैयार की गई बुकलेट का विमोचन भी किया। यह बुकलेट वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा एनसीपीआर के मार्गदर्शन में तैयार की गई हैं।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं के प्रतिनिधि, वर्ल्ड विजन के प्रबंधक, चाइल्ड लाइन, एसजेपीयू व डीसीपीयू स्टॅाफ मौजूद था।