बच्चों के बीच नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले देश के 20 जिलों में नरसिंहपुर जिला शामिल
नरसिंहपुर. बच्चों के बीच “नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम” तथा अवैध तस्करी पर संयुक्त कार्ययोजना के संकेतकों के आधार पर देश के 262 जिलों में से 20 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में नरसिंहपुर जिला का चयन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा किया गया है। इस दिशा में बेहतरीन कार्य करने पर कलेक्टर रोहित सिंह को दो मार्च को विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। दिल्ली में इस विषय पर दो मार्च को राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा सह परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
बच्चों के बीच “नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम” तथा अवैध तस्करी पर संयुक्त कार्ययोजना के अनुरूप संबंधित मुद्दों पर आवश्यक तत्काल ध्यान देने और अभिसरण कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा दो मार्च को राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा सहपरामर्श का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग- एससीपीसीआर, महिला एवं बाल विकास विभाग/ समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस, औषधि नियंत्रक, आबकारी विभाग और सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के एनसीबी के अधिकारी शामिल होंगे।