आई लव नरसिंहपुर : आम शहरी लेंगे स्वच्छता की जिम्मेदारी, रविवार से शुरू होगा नगरपालिका का महाभियान
नरसिंहपुर। शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नागरिक भी उठाएं, इसके लिए जिले में पहली बार मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी-आई लव नरसिंहपुर अभियान की शुरुआत रविवार से होने जा रही है। स्वयंसेवी संगठनों की मदद से अगले 10 दिन तक जागरूकता बढ़ाने के साथ घरों से एकत्र पुराने कपड़ों से पालीथिन के विकल्प के रूप में थैले निर्मित कराए जाएंगे। स्वच्छता का संदेश जन-जन तक प्रसारित किया जाएगा।
ये जानकारी शनिवार को नगरपालिका परिसर में सीएमओ कुंवर विश्वनाथ सिंह ने दी। उनके साथ नपा के स्वास्थ्य अधिकारी राकेश नामदेव भी थे। स्वच्छ व स्वस्थ नरसिंहपुर महाभियान के अंतर्गत सीएमओ ने बताया कि 27 फरवरी को थैला बैंक कार्यशाला के अंतर्गत घरों से पुराने अनुपयोगी कपड़े एकत्र कर स्व सहायता समूहों के माध्यम से थैले बनवाए जाएंगे। 28 फरवरी को रेहड़ी, सब्जी, फल, विक्रेताओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। 1 मार्च को पालीथिन जब्ती के साथ महाशिवरात्रि के मद्देनजर मंदिरों में पालीथिन मुक्ति मुहिम चलाई जाएगी। पुजारियों से आग्रह किया जाएगा कि वे पालीथिन में प्रसाद ग्रहण न करें। 2 मार्च को लाइव टेलीकास्ट फ्राम होम के अंतर्गत किसी भी सदस्य के घर से पालीमुक्त घर का प्रदर्शन किया जाएगा। 3 मार्च को नगरपालिका कर्मचारियों से संवाद, वार्डवार जानकारी लेना, 4 मार्च को स्वास्थ्यकर्मियों व आंगनवाड़ी सहायिकाओं से मुलाकात, स्वच्छता शपथ व सर्वश्रेष्ठ का नामांकन के लिए चयन किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि रेस्टारेंट मालिकों से मिलकर किचन वेस्ट व बचे खाने की व्यवस्था करने, सूखा-गीला व हानिकारक कचरे के विभाजन के लिए जागरूकता, थैले व पैकेट्स का वितरण क्रमश: 5 से 7 मार्च तक होगा। अंतिम दिन 8 मार्च को अभियान में बेहतरीन योगदान देने वालों का सम्मान भी नगरपालिका द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे गए ताकि पालीथिन के इस्तेमाल पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। गोवंश की अकाल मृत्यु को रोका जा सके।
ये स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोगी: नगरपालिका के इस अभियान में जिले की स्वयंसेवी संस्थाएं हम फाउंडेशन, भारत विकास परिषद के अलावा नरसिंह महिला ब्रिगेड, महिला पतंजलि योग समिति, पं. दीनदयाल स्मृति मंच, मां जगदंबे महिमा संस्थान, महिला ब्राह्मण सभा आदि भी सहयोगी हैं। इन संस्थाओं की महिलाएं जन-जागरण के लिए वालेंटियर बनकर पूरे शहर में स्वच्छता की अलख जगाएंगी।