कलेक्ट्रेट के पार्क में मवेशी पकड़ने पहुंची हाका गैंग, शहर की सड़कों पर घूमते आवारा मवेशियों से कोई सरोकार नही नगरपालिका को, शिकायत का इंतजार करते हैं नपा अधिकारी
नरसिंहपुर। शहर में आवारा मवेशी नगरपालिका की उदासीनता की वजह से धमा चैकड़ी मचा रहे हैं। इन आवार मवेशियों की धमाचैकड़ी की वजह से शहरवासियों का जीना दूभर हो गया है। शहर की गलियों में सड़कों पर ये अवारा मवेशी नगर पालिका प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये को उजागर करती है। बेसहारा मवेशी और गधे शहर की सड़कों पर ही नहीं टहलते बल्कि वह नरसिंह भवन के पार्क में भी तफरीह करने पहुंच रहे है। मंगलवार की सुबह कुछ ऐंसा ही नजारा यहां प्रशासन द्वारा बनवाए गए पार्क में देखने मिला। जहां 2.3 गधे और कुछ मवेशी पार्क में टहलते हुए पेड़, पौधों और यहां लगाई गई घास को नुकसान पहुंचा रहे थे। जिन्हें भगाने के लिए पहले तो कर्मचारियों ने कवायद की और कुछ मवेशियों को भगा भी दिया लेकिन गधे पकड़ने में कर्मचारियों को खासी परेशानी रही तो फिर नगर पालिका को सूचना देकर हांका गैंग बुलाई गई। करीब आधा पौन घंटे इस घटनाक्रम के बाद नपा की टीम गधों को पकड़कर अपने साथ ले गई।
जिला मुख्यालय के नरसिंह भवन में जब ये मवेशाी उत्पात मचा रहे थे तब सूचना पर नगरपालिका की हाका गैंग वहां पहुंची लेकिन आम व्यक्तियों के द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद भी नगरपालिका की कान में जूं नही रेंगती। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक हैं। लेकिन शिकायतों के बाद भी इन कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जबकि शहर की सड़कों, गली कूचों में इन आवारा कुत्तों की वजह से प्रतिदिन कोई ना कोई छोटे मोटे हादसे होते ही रहते हैं। नगरपालिका प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से जब इस बारे में बात की जाती है तो उनका सीधा सा जबाब रहता है कि हमारे पास कोई शिकायत किसी ने नहीं की, कौन से क्षेत्र में? पालिका प्रशासन सिर्फ शिकायतों का इंतजार करता रहता है, जबकि ऐसा नहीं कि लोगों को होने वाली समस्याओं से वह अवगत न हो।