देश की 13 नदियों के कायाकल्प की परियोजना में नर्मदा का चयन
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय केबिनेट द्वारा वानिकी संबंधी पहल के माध्यम से 13 नदियों के कायाकल्प पर जारी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी माँ नर्मदा को शामिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय केबिनेट का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि वानिकी के माध्यम से ठोस पहल करते हुए देश की 13 प्रमुख नदियों के कायाकल्प की योजना आगामी 25 वर्ष को अमृत काल के रूप में बनाने के प्रधानमंत्री श्री मोदी के समग्र दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह गत वर्ष हुए सीओपी-26 वैश्विक जलवायु सम्मेलन में भारत की पंचामृत की प्रतिबद्धता के अनुरूप भी है।
यह परियोजना नदियों के संरक्षण और उनके पुर्नउद्धार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। पर्यावरण को बचाने की दिशा में ठोस कार्य से देश की प्रगति को भी मजबूत करने का कार्य होगा।