नरसिंहपुर। पुलिस ने ग्वालियर के रहने वाले तीन आरोपितों को धरदबोचा है। इनके पास से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। मंगलवार को चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करेली पुलिस ने बताया कि बीती 30 जून व 1 जुलाई की दरम्यानी रात दीपक शर्मा का 22 लाख रुपये कीमती 14 चका ट्रक टीएन 6 एन 6340 चोरी चला गया था। इसकी रिपोर्ट मिलने पर एसपी अजय सिंह, एएसपी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन व एसडीओपी अर्जुन उईके के निर्देशन में जांच टीमें गठित की गईं थीं। पड़ताल में चोरी गया ट्रक छीतापार रोड पर लावारिस हालत में मिल जरूर गया था, लेकिन इसके 11 टायर, डिस्क व डीजल समेत आरोपित निकाल ले गए थे। चोरों की पतासाजी के लिए टोल बैरियर, होटलों व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो इसमें कुछ संदिग्ध चेहरे नजर आए। इनकी पतासाजी के लिए एक टीम को मुरैना.ग्वालियर तरफ रवाना किया गया। इस टीम की खोजबीन में ग्राम मोहना जिला ग्वालियर का अमर सिंह पिता रामदयाल जाटव उम्र 33 साल पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसने पूछताछ में अन्य आरोपितों अफसर उर्फ शेरू पिता वहीद खान उम्र 40 साल, निवासी शिवहरे कॉलोनी मोहना थाना मोहना व सगीर उर्फ अन्नू पिता बसीर खान उम्र 34 साल नीलगर मोहल्ला मोहना थाना मोहना को पकड़ा। इन तीनों को पुलिस करेली लेकर आई। पुलिस का दावा है कि इन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। इनके कब्जे से चोरी गया 11 टायर मय डिस्क व प्रयुक्त 10 चका ट्रक एमपी 06 एचसी 1670 को जब्त किया गया है। इन्हें आज बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमर सिंह व सगीर खान इसके पहले भी तेलंगाना और जिला भिंड मे टायर चोरी के मामले में पकड़े जा चुके हैं।