साहू समाज नरसिंहपुर ने संध्या साहू को न्याय दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन

0

नरसिंहपुर। गुना निवासी संध्या साहू के खिलाफ दर्ज किए गए पुलिस मामले को वापिस लेने और उसे लगातार 2 सालों से छेड़ रहे अजय धाकड़ को गिरफ्तार करने के लिए साहू समाज नरसिंहपुर ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि संध्या साहू निवासी पिपरोदा रोड नाना खेड़ी गुना को उसी मोहल्ले का निवासी अजय धाकड़ 2 सालों से छेड़ रहा था। संध्या ने अनेक बार कोतवाली पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस ने केवल एक एफ आई आर दर्ज कर, मामले में हाथ खड़े कर दिए। फल स्वरुप संध्या और उसके परिवार जन लगातार थाने के चक्कर लगाते रहे। इससे आरोपी अजय धाकड़ का हौसला बढ़ता गया और वह संध्या को लगातार छेड़ता रहा तथा उस पर पुलिस प्रकरण वापस लेने का दबाव बनाता रहा। बीती 4 फरवरी 2022 को उसने पुलिस की उदासीनता से उत्साहित होकर संध्या को पकड़ लिया और ज्यादती का प्रयास करने लगा। किसी प्रकार छूटकर संध्या घर पहुंची, उसने परिजनों को पूरा मामला बताया। इस पर संध्या और उसके परिवार वालों की आरोपी अजय धाकड़ और उसके परिजनों से कहासुनी हुई। यह मामला बाद में झगड़े में तब्दील हो गया।
जिसकी वीडियो को आधार बनाकर पुलिस ने संध्या और उसके परिजनों के खिलाफ एक तरफा मामला दर्ज कर लिया तथा उसे परिजनों समेत गिरफ्तार कर लिया। 2 हफ्ते से भी ज्यादा समय होने को है, संध्या और उसके परिजन पुलिस हिरासत में हैं।

ज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री से कहा गया है कि मामले की जांच करा कर निरपराध और छेड़छाड़ की शिकार संध्या साहू को बाइज्जत बरी कर अजय धाकड़ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए।

ज्ञापन देने के लिए  जिला साहू समाज विकास परिषद के जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अ.भा. तैलिक साहू महासभा मनोहर लाल साहू, डॉ के.एल साहू, मोहन लाल, के.के साहू (एड), सुनील साहू(एड), सुधीर कुमार, मनीष कुमार, ईश्वर प्रसाद, सुभाष साहू, मयंक मनोहर, मनीष बंटी साहू, मनोज साहू (एड) गोटेगांव, रोशन साहू(एड) भोरझिर, रमेश कुमार साहू, मिलिन्द मनोहर, शरद, ओमप्रकाश, रोहित, लकी, निखिल, राधे,अंकित, मोनू, आशुतोष साहू सहित अनेको साहू समाज के लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat