नरसिंहपुर: भाई-बहन पर हमलावरों ने दागी दनादन गोलियां, घायलों का जबलपुर में चल रहा इलाज
नरसिंहपुर। अपने गाँव लौट रहे भाई-बहन पर अज्ञात हमलावरों ने दनादन गोलियां दागकर जान लेने की कोशिश की और फरार हो गए। इस घटनाक्रम में घायलों को देर रात ही जबलपुर रेफर कर दिया गया। ये वारदात जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में बुधवार की मध्यरात्रि के बाद कि बताई गई है। जानकारी के अनुसार बाइक से आए दो लोगों ने कटनी से लौटकर अपने गांव जा रहे भाई बहन की जान लेने गोलियां चलाईं। जिसमें एक गोली लगने से महिला घायल हो गई। घायल को जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डोंगरगांव थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम चाँदनखेड़ा निवासी सविता उर्फ सपना पति प्रदीप कौरव 24 अपने भाई सौरभ कौरव के साथ कटनी जिले के मोहांस से लौटकर बाइक से बुधवार की रात अपने घर जा रहीं थी। जब दोनों रायपुर गांव के नजदीक थे इसी दौरान उनका पीछा करते हुए बाइक से आए दो लोगों ने पीछे से ही एक के बाद एक दो फायर किए। जिससे सविता को एक गोली बाएं बाजू में लगी जिससे वह जख्मी हो गई। साथ बाइक अनियंत्रित होकर गिरी तो दोनों भाई-बहन भी जमीन पर गिर गए। जिससे हमलावर भाग खड़े हुए। बहन के जख्मी होने से घबराए सौरभ ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद रात को ही दोनों को सिविल अस्पताल गाडरवारा भेजा गया। यहां से महिला को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। अब तक हमलावरों की पहचान नही हो सकी है। थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों के बयान लेने के साथ उनसे पूछताछ की जाएगी कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश तो नही चल रही है। बताया जाता है घायल सविता का पति विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़ा है। जिससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं यह हमला उसके साथ पति होने की आशंका से तो नहीं किया गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस और घायल के परिजन कुछ भी खुलकर कहने से बच रहे हैं। गाडरवारा एसडीओपी राजेश्वरी कौरव ने बताया कि घटना में जांच पूरी होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।