मुख्यमंत्री बोले- प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए नहीं छोड़ी जायेगी कोई कमी
भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चतुर्थ चित्रभारती फिल्मोत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा कि कहा है कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने समाज को सही दिशा दिखाने और भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने वाली फिल्में बनाने के लिए जोर दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माँ सरस्वती का पूजन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेताओं सहित फिल्मोत्सव से संबंधित अनेक चित्र लगाए गए थे। प्रदर्शनी की थीम “कल, आज और कल” पर आधारित थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार का लोकार्पण भी किया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, विश्वविद्यालय के कुलपति के.जी. सुरेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
फिल्मोत्सव की बुकलेट का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री चौहान का चित्रभारती फिल्मोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका “मीडिया मीमान्सा” और चित्रभारती फिल्मोत्सव की बुकलेट का विमोचन किया का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का एनसीसी के छात्रों ने स्वागत किया। फिल्मोत्सव का आयोजन 27 मार्च तक होगा, जिसमें चयनित 120 फिल्में प्रदर्शित होगी। सुप्रिसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री पल्लवी जोशी सहित अन्य फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी।