नदियों में रेत का अवैध खनन तत्काल बंद कराएं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर। जिले में नर्मदा समेत अन्य नदियों में पाबंदी के बावजूद रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। जिला प्रशासन तत्काल इस पर रोक लगाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
ये चेतावनी भरा ज्ञापन बुधवार को जिला युवा कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम नृसिंह भवन पहुंचकर सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 15 जून से दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो चुका है। राज्यस्तरीय समाधात प्राधिकारण यानी सिया के 14 जून 2019 को जारी आदेशानुसार मानसून अवधि में रेत खनन पूर्णत: प्रतिबंधित होना चाहिए। इस आदेश के परिपालन में होशंगाबाद व बैतूल जिले में 30 जून से खनन प्रतिबंधित है। बावजूद इसके जिले में आज दिनांक तक खनिज विभाग की मिलीभगत से रेत खनन जारी है। ये अवैध खनन जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से किया जा रहा है। इससे नदी की धार प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में बताया गया कि रेत खनन में बिना लायसेंस व बीमा के ट्रैक्टर-ट्रॉली का बेजा इस्तेमाल हो रहा है। जिले में मौजूद कुल 36 रेत खदानों में से शासन द्वारा 9 रेत खदानों में खनन की अनुमति दी गई थी, लेकिन इसके विपरीत माफियाओं द्वारा सभी रेत खदानों में खनन किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटैल गुड्डू भैया, जिला युकां अध्यक्ष भोला ठाकुर, युवा नेता प्रीतिराज प्रजापति, नितिन गोयल, अभिषेक शर्मा जिला उपाध्यक्ष, वैभव सरावगी युकां नगर अध्यक्ष, परेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।