केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल प्रवास पर, वन समितियों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित
भोपाल : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री शाह प्रात: 11.20 बजे केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के उदघाटन-सत्र को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री अकादमी परिसर स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर पौध-रोपण करेंगे। साथ ही नवीन उपकरणों की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2.30 बजे जंबूरी मैदान में वन समितियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को लाभांश का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद विष्णुदत्त शर्मा और सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहेंगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह 22 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे भोपाल आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद शाम 6.40 बजे रवाना होंगे।