नरसिंहपुर : दैनिक व अंशकालीन वेतन भोगियों की मासिक व दैनिक वेतन दरें निर्धारित

0

नरसिंहपुर। श्रमायुक्त मध्यप्रदेश शासन की 29 मार्च 2022 की अधिसूचना के अनुसार शासकीय दैनिक वेतन भोगी एवं अंशकालीन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों हेतु एक अप्रैल 2022 से न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तन शील मंहगाई भत्ते सहित मासिक एवं दैनिक दरें निर्धारित की गई है।
इस सिलसिले में कलेक्टर रोहित सिंह के अनुमोदन से अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य ने नरसिंहपुर जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के परिवर्तनशील मंहगाई भत्ते को शामिल करते हुए मासिक वेतन एवं दैनिक वेतन की दरें 30 सितम्बर 2022 तक के लिए निर्धारित की है।
कर्मचारियों के वर्ग के अनुसार अकुशल हेतु 9125 रूपये प्रतिमाह व 304 रूपये प्रतिदिन, अर्धकुशल हेतु 9982 रूपये प्रति माह व 333 रूपये प्रतिदिन, कुशल हेतु 11360 रूपये प्रतिमाह व 379 रूपये प्रतिदिन और उच्च कुशल हेतु 12660 रूपये प्रति माह व 422 रूपये प्रतिदिन की कुल वेतन की दरें निर्धारित की गई हैं। इसी तरह कृषि नियोजन के तहत अकुशल कृषि श्रमिक के लिए प्रतिमाह 7 हजार 204 रूपये और प्रतिदिन 240 रूपये की वेतन दरें निर्धारित की गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat