नरसिंहपुरः 15 हजार की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार, इओडब्ल्यू की टीम ने की कार्रवाई
नरसिंहपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो इओडब्ल्यू की टीम ने जिले की गोटेगांव तहसील के करकबेल विद्युत केंद्र में कनिष्ट यंत्री विनोद चौहान को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरगी ग्राम निवासी किसान जगदीश राजपूत के खेत से कुछ समय पहले विद्युत कंपनी द्वारा खेत से डोरी जप्त कर बिजली चोरी का एक प्रकरण बनाया गया था। जिसे समाप्त करने के लिए कनिष्ट यंत्री द्वारा किसान से 15 हजार रूपये की मांग की गई थी।जिसकी शिकायत किसान ने जबलपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से की। जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह की अगुवाई में 4 निरीक्षकों शशिकला मर्सकोल, स्वर्णजीत सिंह धामी, प्रेरणा पांडेय, मोमेंद्र मर्सकोले व एसआइ कीर्ति शुक्ला की टीम ने बुधवार को कार्रवाई की।