काम पर लौटे सारे डॉक्टर पर एक को छोड़ शेष बचेंगे या नहीं तय करेगा कोर्ट
जिला अस्पताल में आपात ड्यूटी देने के बजाय हो गए थे लापता
नरसिंहपुर।
थाने में एफआईआर के बाद जिला अस्पताल के सभी 7 चिकित्सक और 3 सिस्टर ट्यूटर गिरफ्तारी के डर से अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं। बावजूद इसके आगामी समय में एक चिकित्सक को छोड़ शेष 6 डॉक्टर और सिस्टर ट्यूटर जेल जाएंगे या बच जाएंगे इसका फैसला कोर्ट करेगा। जिस चिकित्सक के बचने की सम्भावना जताई जा रही है, उनका दरअसल अनुबंध समाप्त हो चुका था।
क्लिक कर पढ़ें:-विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नरसिंहपुर के 7 डॉक्टर्स और 3 सिस्टर ट्यूटर पर एफआईआर
ये है घटनाक्रम
- लॉक डाउन की घोषणा के साथ ही बिना सूचना जिला अस्पताल से गायब हुए 7 चिकित्सकों और 3 सिस्टर ट्यूटर के खिलाफ 7 अप्रैल को नरसिंहपुर एसडीएम एमके बमनहा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ सीएस शिव, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ वीके गर्ग, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ पीसी आनंद, मेडिसिन चिकित्सक संविदा डॉ हिमांशु पठारिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सागरिया, डॉ अखिलेश गुप्ता और चिकित्सा अधिकारी संविदा डॉ पुष्पेंद्र सिंह ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इसके अलावा तीन अन्य सिस्टर ट्यूटर मोरिन गुस्ताव, अर्चना जयबंत, बिन्दू काबले भी आपात स्थिति में लापता हैं।
- एफआईआर होते ही 8 अप्रैल को सबसे पहले डॉ. वीके गर्ग, डॉ. पीसी आनंद, डॉ. आरके सागरिया और डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भी ड्यूटी पर पहुंच गए। इसके साथ ही तीन अन्य सिस्टर ट्यूटर मोरिन गुस्ताव, अर्चना जयबंत, बिन्दू काबले ने भी जिला अस्पताल में अपनी आमद दे दी। वहीं 10 अप्रैल को शेष बचे चिकित्सकों विशेषज्ञ डॉ सीएस शिव, मेडिसिन चिकित्सक संविदा डॉ हिमांशु पठारिया और डॉ अखिलेश गुप्ता ने भी अपनी आमद जिला अस्पताल में दे दी।
पठारिया को मिल सकती है राहत
- जिला प्रशासन द्वारा थाना कोतवाली नरसिंहपुर में जिन 7 चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें से मेडिसिन चिकित्सक डॉ हिमांशु पठारिया को राहत मिलने की संभावना बन रही है। इसकी वजह उनका 1 अप्रैल को संविदा कार्यकाल समाप्त हो जाना था। इसकी जानकारी संभागायुक्त को भी थी लेकिन इससे जिला अस्पताल प्रशासन अनभिज्ञ रहा।
डॉक्टर्स का मामला कोर्ट में तय होगा, एफआईआर हो चुकी है
आपात स्थिति में नदारद रहे जिला अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। इनके बारे में अब जो भी कुछ होगा वह कोर्ट डिसाइड करेगी।
दीपक सक्सेना
जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर नरसिंहपुर