तीन मई तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन, इसके बाद की तारीख में भी आरक्षण पर रोक
पूर्व में हो चुके सभी आरक्षण को रद्द कराने पर मिलेगा पूरा भुगतान
देशभर में किसी भी तरह की यात्री ट्रेनों का संचालन भी 3 मई तक स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढाए जाने की घोषणा के कुछ देर बाद ही रेलवे बोर्ड ने इस आशय का पत्र देश के सभी जोनों को जारी कर दिया।
रेलवे बोर्ड के जॉइंट डायरेक्टर, टीटी, पंचुएलिटी एपी सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि देश कि सभी पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ विशेष किराया, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफ़ास्ट, मेट्रो आदि ट्रेनों का संचालन 3 मई तक के लिए स्थगित किया गया है। कोविड 19 संक्रमण के प्रसार को रोकने और जनसुरक्षा के लिए ऐसा करना जरुरी है। श्री सिंह ने सभी जोनों के प्रमुखों को हिदायत भी दी कि इस आदेश का सख्ती से पालन हो, किसी भी तरह का अग्रिम आरक्षण किसी भी ट्रेन के लिए न किया जाए। जिनके आरक्षण पहले कराये जा चुके हैं उन्हें पूरा भुगतान वापस किया जाए। हालांकि यात्री पार्सल और जरूरी सामानों के लिए विशेष मालगाड़ियों का संचालन जारी रखने की बात कही गई है।