बंद रहे बाजार, व्यासायिक प्रतिष्ठान, लाक डाउन का किया नागरिकों ने पालन
नरसिंहपुर। जिले में रविवार को टोटल लॉक डाउन रखा गया। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर इस लॉक डाउन को पूर्ण समर्थन दिया। इस दिन जिले में लगने वाले हाट -बाजार भी पूरी तरह से बंद रखे गये। सड़को पर भी चहल- पहल पूरे दिन बंद रही, जो लोग सड़को पर निकले उनसे राजस्व एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारियों ने रोककर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने पश्चात ही जाने दिया।
रविवार को घोषित इस लॉक डाउन से अत्यावश्यक सेवाओं को छूट प्रदान की गई, जिसके कारण चिकित्सालय एवं दवाईयों की दुकाने पूरे दिन खुली रही। जबकि दुग्ध व्यवसाय से संबंधित दुकाने प्रातः एवं सायंकाल ही निर्धारित समय पर खुली।
कलेक्टर वेद प्रकाश ने समस्त जिले वासियों से अनुरोध किया है कि अब प्रत्येक रविवार को इसी प्रकार होने वाले लॉक डाउन के दौरान वे अपना सहयोग प्रदान करे, जिससे जिले में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने में सफलता मिल सके।