कक्ष में जाने के पूर्व परीक्षार्थियों की ली जावेगी तलाशी, प्रवेश पत्र के साथ एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य

0

नरसिंहपुर. मप्र राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार 19 जून को दो सत्रों में पहला सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक आयोजित की गई है।

मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा निर्देशित किया गया है कि परीक्षार्थियों के कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ली जावेगी। परीक्षार्थियों अपने कपड़ों कफलींक, धूप का चश्मा, जूते- मोजे, हाथ के बेंड, हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस पहनकर परीक्षा केन्द्र में न आवें। परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में मोबाइल, केल्कूलेटर इत्यादि इलेक्ट्रानिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुयें लेकर न आवें। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं, चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर/ बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/ वॉलेट, टोपी वर्जित है। सिर, नाक, कान, गला, हाथ- पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा/ रक्षासूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जावें। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक पहचान पत्र जिसमें पेन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। मूल फोटो परिचय पत्र न होने पर अथवा परिचय पत्र प्रवेश पत्र के फोटो से मिलान न होने पर आवेदक को प्रवेश न दिया जाये तथा ऐसे परीक्षार्थी का नाम एवं अनुक्रमांक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाये। यह जानकारी अपर कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी नरसिंहपुर ने दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat