नरसिंहपुर: मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 20 व 21 जून को, अनुपस्थित रहने पर होगी दांडिक व अनुशासनात्मक कार्रवाई
नरसिंहपुर. नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दलों (पीओ एवं पी- 1) का प्रथम प्रशिक्षण 20 व 21 जून को निकायवार निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर आयोजित किया जायेगा।
इस सिलसिले में सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी मतदान दल डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि प्रशिक्षण के सत्रों में उपस्थिति लेने की आवश्यक व्यवस्था की जाये। उपस्थिति पत्रक को जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी पर नियमानुसार दांडिक एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
प्रशिक्षण के लिए सभी कक्षों में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन पर विषयवस्तु शेयर की जायेगी। प्रशिक्षण में आवश्यक संख्या में ईवीएम मशीनें उपलब्ध कराई जायेंगी, जिससे मशीन के परिचालन की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा सके। जारी निर्देशों के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थायें कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।