अपर आयुक्त को बिना अनुमति के शादी समारोह करना पड़ा महंगा, अपर आयुक्त और होटल मालिक पर हुई एफआईआर दर्ज

0

जबलपुर। बिना अनुमति के शादी समारोह करना अपर आयुक्त और होटल मालिक को महंगा पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची की बेटी की शादी समारोह में नियमों का उल्लंघन करने और समारोह के बाद शहर में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपर आयुक्त सहित होटल गुलजार मालिक संजय भाटिया के खिलाफ मदनमहल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना शुरू कर दी है।
शादी समारोह में अपर आयुक्त ने जिला प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली थी। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी भरत यादव के निर्देश पर गोरखपुर तहसीदार की तरफ से पटवारी अखिलेश ठाकुर द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते वैवाहिक कार्यक्रम के लिए शासन की गाइडलाइन जारी की गई है। शादी समारोह में एक निर्धारित संख्या तय की गई है, लेकिन होटल गुलजार 30 जून 2020 को अपर आयुक्त की बेटी के शादी समारोह के पूर्व अपर आयुक्त और होटल संचालक द्वारा किसी तरह की प्रशानिक अनुमति नहीं ली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat