नरसिंहपुर जिला आठ दिन में चार बार और लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान में पहले स्थान पर

0

नरसिंहपुर। जिले में बादल रूठे हुए हैं, सावन में बारिश की बौछार का इंतजार कर रहे लोग इंतजार में हैं कि इंद्रदेव कब मेहरबान होंगे। हालांकि उन्हें पिछले पखवाड़े भर से राहत भले न मिली हो लेकिन सूर्यदेव का प्रकोप जरूर झेलना पड़ रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान के मामले में नरसिंहपुर जिला एक बार फिर प्रदेश मंे पहले स्थान पर रहा। पिछले आठ दिन में ये चौथी बार व लगातार तीसरे दिन ऐसे हालात बने हैं। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेलि्सयस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के मुकाबले इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि सामान्य तापमान से 4.7 डिसे ज्यादा रहा। हवाओं चलने की गति में भी गिरावट आई। इस दिन ये 8 किमी प्रति घंटा से कम रही। इसके कारण लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान भी सोमवार की तरह 22 डिग्री सेलि्सयस पर सि्थर रहा। जो कि सामान्य से करीब 2.2 डिग्री सेलि्सयस कम था। रात को शीतल हवाओं के चलने से आम लोगों ने कुछ राहत जरूर ली। बता दें कि अधिकतम तापमान के मामले में ये चौथा अवसर है जब नरसिंहपुर जिला प्रदेश में अव्वल रहा हो। इसके पहले 26 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त व 2 अगस्त को जिला अधिकतम तापमान के मामले में प्रदेश के बाकी जिलों के ऊपर था। दूसरे नंबर पर ग्वालियर जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेलि्सयस पर सि्थत रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat