कलेक्टर व एसपी ने किया औचक निरीक्षण

तौलकांटों, सिलाई मशीन की ली जानकारी

0

 

नरसिंहपुर/ रबी विपणन वर्ष 2020- 21 अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है। समर्थन मूल्य में गेंहू उपार्जन कार्य को सुव्यवस्थित, सुविधाजनक एवं सुरक्षात्मक रूप से पूर्ण करने के उद्देश्य से कलेक्टर   दीपक सक्सेना ने आवश्यक दिशा- निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। जिसके मैदानी क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति एवं खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किये गए उपायों को लेकर कलेक्टर   दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने बुधवार को उपार्जन केंद्र करहैया, सिंहपुर व सोया प्लांट नरसिंहपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा खरीदी केंद्र में उपार्जन हेतु समस्त भौतिक संसाधनो की उपलब्धता, किसानों एवं कमर्चारियों की सुविधा हेतु की गई पेयजल आदि सुविधाओं के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का अवलोकन किया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी- कर्मचारी को उपार्जन कार्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क, सेनेटाइज के उपयोग जैसे सुरक्षा उपायों का अक्षयशः पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से बारदानों की उपलब्धता, कितने किसान अपनी उपज लेकर आज आये, इसकी जानकारी ली। साथ ही अगले दिन आने वाले किसानों से दूरभाष पर चर्चा करने के लिए भी कहा। तौलकांटों, सिलाई मशीन की संख्या पर्याप्त है या नहीं इसकी जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि टैग पर किसान का नाम व नम्बर का स्पष्ट उल्लेख हो।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat