नरसिंहपुर: रेत माफिया का वनकर्मियों पर हमला, दबंगई से छुड़ा ले गए ट्रैक्टर-ट्राली
नरसिंहपुर। रेत माफिया किस कदर कानून को अपने हाथ में उठा रहा है, इसका उदाहरण करेली तहसील के बारहा छोटा गांव में रविवार देर रात देखने को मिला। वन क्षेत्र में रेत का अवैध खनन-परिवहन रोकने पर कतिपय लोगों ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया। इसमें दो-तीन लोगों को चोटें आईं हैं। माफिया जब्त ट्रैक्टर-ट्राली को दबंगई से लेकर फरार हो गए।
जिला वनमंडलाधिकारी पीडी ग्रैबियल ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे वनकर्मी विवेक भट्ट व धर्मेद्र मेहरा वनक्षेत्र बारहा छोटा में पहरा दे रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि जंगल में हथनापुर नाले से कतिपय लोग रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। मौके पर जाकर वनकर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया और इसे सिमरिया बीट में लाकर खड़ा करवा दिया। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी गई। बताया जा रहा है कि देर रात ट्रैक्टर मालिक पुनीत चौकसे, पत्नी, पिता व गांववालों के साथ सिमरिया पहुंचा। जहां उसने वनकरि्मयों के साथ मारपीट की, उनके मोबाइल तोड़ दिए। और जान से मारने की धमकी देकर जब्त ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए। दूसरे दिन थाने व पुलिस अधीक्षक को घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है।