गुना में किसान पर हुए अत्याचार के विरोध में युवा कांग्रेस ने की नारेबाजी, फूंका पुतला
नरसिंहपुर। युवा कांग्रेस द्वारा गुना में घटित घटना के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी की तथा पुतला दहन किया। आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि गुना मे दलित किसान के परिवार के साथ पुलिस द्वारा मारपीट के बाद किसान ने पत्नी सहित ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की, ये बेहद संगीन मामला है और ये दर्शाता है फिर से किसान विरोधी मुख्यमंत्री शिवराज का जंगलराज शुरू हो गया है। इस घटना के ख़िलाफ युवा कांग्रेस विधानसभा नरसिंहपुर द्वारा आज शिवराज तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मैथिली शरण तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, चन्द्रप्रकाश यादव, बसंत चौरासिया, बाबी खान, राजेन्द्र नेमा, अभय राय, जगदीश सोनी, अस्सु नेमा, बुद्धिप्रकाश विश्वकर्मा, नारायण महोबिया, संजय तिवारी, रफ़ीक़ खान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल, लोकसभा महासचिव अतुल चौरसिया, राहुल चंदेल, ईशान राय, प्रियंक कहार, अभिषेक प्रजापति, अजमेर पटेल, संदीप मुदलियार, आज़ाद खान, प्रतीक दुबे, अमित श्रीवास्तव, विक्की सोनी, प्रीतम विश्वकर्मा, सिद्धांत जायसवाल, आकाश जायसवाल, गोल्डी खान, रमन पटेल, रितेश उपाध्याय, शिवम पाठक, शरद नेमा, अजय पटेल, सागर लोधी, अंकित पटेल, सुभम ठाकुर, सौरभ सेन, गुलशन साहू, आयुष राय, सानू यादव, ऋषि पटेल, समीर खान, इमरान खान, अभिषेक गुप्ता, इकबाल खान, सोनू मेहरा आदि उपस्थित थे।