नरसिंहपुर: 20 घंटे बाद मिला नर्मदा नदी में डूबे युवक का शव
नरसिंहपुर। सुआतला थाना अंतर्गत नर्मदा के मुगरखेड़ा घाट में नहाते वक्त डूबकर लापता हुए युवक आशुतोष पिता सियाराम यादव 21 वर्ष का शव करीब 20 घंटे बाद घटना स्थल के पास से ही बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धमना जिला झांसी उत्तर प्रदेश निवासी मृतक आशुतोष पिता सियाराम यादव 21 वर्ष निमरण कंपनी गोडक में सुपरवाइजर के रूप में पदस्थ था। इनके मुगरखेड़ा स्थित कंपनी कार्यालय में गणेश प्रतिमा रखी गई थी, गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु वह अपने साथियों के साथ शुक्रवार को मुगरखेड़ा घाट गया था। विसर्जन उपरांत वह साथियों सहित ऑफिस वापस आ गया था, लेकिन रात को फिर से अपने साथियों के साथ फिर घाट पर पहुंच गया और नहाने लगा। जबकि स्थानीय लोगों के अलावा वहां कंपनी के चौकीदार ने भी उसे रात के वक्त पानी में उतरने से मना किया था। लेकिन वह नदी में नहाने चला गया। अंधेरे में वह गहरे पानी में चला गया तथा डूबने लगा। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की किन्तु पानी गहरा होने तथा रात के अंधेरे में वह उसे बचाने डूबने से बचा नहीं पाये। कंपनी द्वारा घटना की सूचना सुआतला पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्चिग चालू की, जो रात अधिक होने के कारण कुछ देर ही चली। शनिवार को भी सुबह सुबह से एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से आशुतोष की तलाश आरंभ की गयी। शाम गोताखोरों ने नदी से शव को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।