नरसिंहपुर: बिलहरा में राजनीतिक रसूख वाले दो आरोपियों से सागौन के अवैध 69 लट्ठे जब्त 

0

 

नरसिंहपुर। वन विभाग के जिलास्तरीय उड़नदस्ते ने बिलहरा गांव में छापामारी करते हुए राजनीतिक रसूख रखने वाले दो आरोपियों से सागौन के अवैध 69 लट्ठे जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। एक माह के भीतर ये दूसरा वाक्या है जब वनों की अवैध कटाई का मामला व्यापक पैमाने पर सामने आया हो। इसके पहले बीती 25 अगस्त को बरमान वन परिक्षेत्र की आलनपुर बीट में सागौन के अवैध 52 लट्ठे जब्त किए गए थे। इस मामले में तेंदूखेड़ा के डिप्टी रेंजर राजेंद्र सिंह पटेल व मेहगुंवा बीट प्रभारी जितेंद्र पटेल के नाम आए थे। बिलहरा मामले में भी इनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। क्योंकि बिलहरा गांव से लगा जंगल इन दोनों के ही नियंत्रण में है। छापामारी के दौरान दोनों ही अधिकारी मौके से नदारद रहे।

जानकारी के अनुसार जिला वन मंडलाधिकारी पीडी ग्रेबियल ने गुरुवार सुबह नरसिंहपुर के डिप्टी रेंजर रामकिशोर शमर के नेतृत्व में छह सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित किया। इसमें वनरक्षक मनीष तिवारी, अमित पवार, रामकिशोर सराठे, रोशनी मुढि़या, रशि्म झारिया सदस्य रहे। इस दल ने दोपहर करीब एक बजे बिलहरा गांव मंे दबिश दी। गांव के सरमन उर्फ श्रवण जगदीश दुबे के कब्जे से 18 व रमेश गिरिराज पचौरी से 69 नग सागौन की सिलि्लयां जब्त की। इनका वजन कराने के बाद अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया। दल ने मौके से लकड़ी चिराई के सामान भी जब्त किया गया है। जब्त लकड़ियों को बरमान डिपो में सुरक्षित कराया गया है।

 

इनका कहना है

बिलहरा गांव से हमने अवैध सागौन के 59 लट्ठे जब्त कराए हैं। दो ग्रामीणों को आरोपी बनाया है। बिलहरा मामले में यदि इनका नाम आता है तो निशि्चत रूप से कार्रवाई होगी।

पीडी ग्रेबियल, जिला वन मंडलाधिकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat