नरसिंहपुर: बुरी तरह फंसा शहनाई गार्डन का मालिक रोहित राजपूत, सीबीआई जांच होगी
नरसिंहपुर। शहनाई गार्डन का मालिक रोहित राजपूत कानून के शिकंजे में बुरी तरह फंस चुका है। बीते साल 4 दिसंबर को युवती श्रद्धा शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक अग्रवाल ने स्टेशनगंज थाना पुलिस की विवेचना को नकारते हुए सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए हैं। बता दें कि प्रकरण के विवेचक जगन्नाथ ग्यारसिया थे। इनके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक को भी उच्च न्यायालय का कोपभाजन बनना पड़ा है।
हाईकोर्ट में 30 सितंबर को मुख्य आरोपी रोहित राजपूत की ओर से दाखिल दूसरी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूरि्त विवेक अग्रवाल ने तल्ख रुख अपनाया। उन्होंने बार-बार आदेश के बाद भी पुलिस अधिकारियों द्वारा तथ्यपूर्ण विवेचना रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही उन्होंने 61 पेज का विस्तृत आदेश जारी किया। जिसमें रजिस्ट्री द्वारा सीबीआई को जांच के लिए अग्रेषित करने व न्याय के हित में आवश्यक कार्य करने की बात कही गई है। आदेश में ये भी कहा गया है कि यदि सीबीआई को जरूरत पड़ी तो वह एक स्वतंत्र टीम की मदद ले सकेगी। जिसमें केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान, हैदराबाद, मध्यप्रदेश के बाहर, गांधीनगर या अन्य प्रयोगशालाओं से तीन फारेंसिक विशेषज्ञ ले सकेंगे। दो मनोविश्लेषक, जो अखिल भारतीय आयुरि्वज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली या भोपाल से संबंधित हों, उन्हें शामिल किया जा सकेगा। लक्ष्य ये है कि अपराध के दृश्य को फिर से बनाया जा सके, ताकि जांच पूरी होने में सहायता मिल सके। इसी तरह कॉल डिटेल, डीवीआर / सीसीटीवी कैमरों में की गई छेड़छाड़ समेत अन्य तकनीकी तथ्यों की पुषि्ट के लिए सीबीआई साइबर विशेषज्ञ की सहायता भी प्राप्त कर सकेगी। इस आदेश के बाद सीबीआई अब अन्य संदिग्ध आरोपियों की भी पहचान करेगी।
क्या था प्रकरण
शहर के पास छिंदवाड़ा बायपास सि्थत शहनाई गार्डन में 4 दिसंबर 2021 को यहां की मैनेजर गाडरवारा निवासी श्रद्धा शमर की संदिग्ध मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने गार्डन के संचालक रोहित राजपूत पर हत्या का आरोप लगाकर कहा था कि वह युवती को लगाकर ब्लैकमेल कर रहा था। युवती के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी पाए गए थे। हालांकि स्टेशनगंज थाना पुलिस बिना जांच पड़ताल इसे अप्रत्याशित रूप से सामान्य आत्महत्या बताने तुली रही। ऐहतियातन उसने रोहित राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बनाकर केंद्रीय जेल भेज दिया था। तब से आरोपी जेल में ही बंद है।
इनका कहना है
उच्च न्यायालय ने शहनाई गार्डन में युवती श्रद्धा शमर के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। ये जानकारी हमें मिल चुकी है।
विपुल श्रीवास्तव, एसपी, नरसिंहपुर