नरसिंहपुर: बारिश से बचने पहुंचे बरगद के नीचे, गाज गिरी और झुलस गए 14 ग्रामीण 

0

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील में आकाशीय बिजली का कहर फिर बरपा है। सोमवार दोपहर चीचली जनपद के अंतर्गत इमलिया पिपरिया गांव में बरगद के ऊपर आसमानी बिजली गिरने से नीचे खड़े 14 ग्रामीण झुलस गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों को गाडरवारा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह है घटनाक्रम

चीचली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारहाबड़ा गांव से लगे इमलिया पिपरिया में नदी किनारे बने एक चबूतरे पर ग्रामीण बैठकर आपसी बातें कर रहे थे। सोमवार दोपहर डेढ़-दो बजे अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए ग्रामीण चबूतरे के पास ही लगे बरगद के पेड़ के नीचे जा खड़े हुए। पांच-सात मिनट बीता ही था कि अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी, जिससे सभी 14 ग्रामीण झुलस गए। चीख-पुकार, कराह को सुन अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विभिन्न साधनों से घायलों को गाडरवारा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां मेडिकल स्टाफ ने इनका इलाज शुरू किया। अस्पताल प्रभारी डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि झुलसे ग्रामीणों में से चार लोगों की हालत बेहद गंभीर है। शेष की हालत खतरे से बाहर है। चीचली के सीबीएमओ डॉ. हेमंत शमर ने बताया कि घटना की जानकारी लगी है लेकिन घायल सीधे सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं। जिससे यहां कोई प्रभावित नहीं आया है। मामले में पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है। बता दें कि मानसूनकाल में गाडरवारा तहसील के अंतर्गत सालीचौका, चीचली में इस साल सवरधिक आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं। इसमें कुछ काल कलवित भी हो चुके हैं।

ये ग्रामीण झुलसे

आकाशीय बिजली गिरने में लालसिंह पिता मिठ्ठूलाल (60), तीरथ पिता लालकुंवर कौरव (18) ओंकार पिता डब्बल साहू (52),हरीश पिता राजाराम अहिरवार (15), लक्ष्मण पिता भोजराज चौधरी (21), मनोज पिता जीवनलाल यादव (40), जसवंत पिता शिवनारायण कौरव (70), संतोष पिता छिदामीलाल कौरव (32), साहब लाल पिता बलवंत कौरव (24),दीपक पिता केहर सिंह (19), नंदकिशोर पिता कमल सिंह राजपूत (25), चंदन पिता मनोज यादव (23), रामलाल पिता पतिराम साहू (45), लालकुंवर उर्फ कल्लू पिता सत्यनारायण (50) आदि शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य मोना कौरव ने सिविल अस्पताल जाकर घायलों की जानकारी ली। चिकित्सकों से प्रभावितों के इलाज के संबंध में चचर की। बताया जाता है कि सिविल अस्पताल से चार ग्रामीणों जसवंत, दीपक, ओंकार व लालकुंवर को जिला अस्पताल नरसिंहपुर रेफर किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat