भारत विकास परिषद नरसिंहपुर ने शुरू किया कोरोना से बचाव का जन जागरण अभियान

0

नरसिंहपुर।  जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण पॉजिटिव केस रोज निकल रहे है। कोरॉना को आगे बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा 144 धारा लागू कर दी गई है। इसलिए भारत विकास परिषद ने कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों के प्रति जन जागरण कर इस महा संकट के समय सभी को सावधान करने अभियान प्रारंभ किया। जिसमें पंपलेट के माध्यम से सावधानी रखने के तरीकों के बारे में बताया गया। भारत विकास परिषद के संरक्षक एड. रामस्वरूप सिंह पटेल एवं डॉक्टर आरके भट्ट के द्वारा इन पैंप्लेट्स को उपस्थित सदस्यों और गणमान्य नागरिकों के माध्यम से तथा सोशल मीडिया द्वारा घर-घर , गांव गांव तक जानकारी पहुंचाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने बताया कि धारा 144 लागू रहने तक राष्ट्रगान के सम्मान में दो मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम स्थगित रहेगा,परन्तु समाज जरूरत के और सेवा के कार्य जैसे कोरोना बचाव के पैंपलेट,मास्क वितरण,वृक्षारोपण और स्वदेशी अपनाने हेतु आत्मनिर्भर भारत अभियान निरंतर चलते रहेंगे। डॉ बृजेश पटेल ने बताया की दूरी बनाकर,मास्क लगाकर,इम्यूनिटी बढ़ाकर ही हम कोरोना से बचाव कर सुरक्षित रह सकते हैं। एक एक व्यक्ति को लापरवाही छोड़ना होगी और इसे गंभीरता से समझना होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने दसवीं परीक्षा में 93% पाने पर एम एल बी की छात्रा खुशी सेन और उपस्थित छात्र अनुप्रास शर्मा को 80% पाने पर परिषद के द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया। एवं सभी से कोरोना बचाव हेतु जन जन को जागरूक बनाने हेतु सहयोग करने का आव्हान किया।और सभी का आभार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर एड रामस्वरूप सिंह पटेल, डॉ आर के भट्ट, इंजी सुनील कोठारी,राजेन्द्र राजपूत, डॉक्टर बृजेश पटेल,परितोष दुबे, नीरज साहू, बसंत सोनी, विनोद सोनी परिषद के सदस्यों सहित गणमान्य नागरिक डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat