नरसिंहपुर : सेण्ट मेरीज कान्वेंट के विद्यार्थियों ने किया शासकीय उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण
नरसिंहपुर। सेण्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल के कक्षा पाँचवी तथा आठवी के छात्र-छात्राओं ने आज सोमवार को शासकीय उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर शासकीय उद्यान के सहायक संचालक एस.के. राय ने बीज के चयन, सिंचाई की विधियां, अधिक शीत, अधिक गर्मी एवं अधिक वर्षा के मौसम का पौधों पर प्रभाव, कृषि कार्य में उपयोग में आने वाली उर्वरक एवं खाद तथा व्यावसायिक उपयोग की जानकारी विद्यार्थियों को दी।
प्रभारी वरिष्ट उद्यान विकास अधिकारी स्वाति अग्रवाल ने कृषि कार्य में उपयोग आने वाली मशीनों, पानी की कमी वाले क्षेत्रों में सिंचाइ्र की विधियों के बारे में, फसलों की कटाई की विधियों तथा खरपतवार के संबंध में बच्चों को समझाया।
उद्यान में लगे अमरूद के वृक्षों तथा आम की नस्लों के संबंध में शासकीय उद्यान के शंकरपुरी गोस्वामी ने बारीकी से समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षा समन्वयक प्रमुल्ल कुमार पुरोहित पीटीआई जितेन्द्र दुबे, शिक्षिका दीपांजलि श्रीवास्तव, समरीन खान, काजल अहिरवार उपस्थित रहीं।