अनेकों संस्थाओं में रचनात्मक योगदान के लिए इंजी रुद्रेश तिवारी को मिला “समाज रत्न अलंकरण”
नरसिंहपुर– मध्यप्रदेश प्रगतिशील ब्राम्हण महासभा के 77 वें वार्षिक अधिवेशन में समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य करने वाले इंजी रुद्रेश तिवारी को “समाज रत्न” अलंकरण से सम्मानित किया गया। ब्रम्हलीन पं आदर्श मुनि त्रिवेदी नगर जबलपुर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में मप्र गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी जी महाराज, मुख्य अतिथि मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष पं विनोद गोंटिया व रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कपिल देव मिश्रा, महापौर जगत बहादुर सिंह, कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट आशीष त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
इन विशिष्ट कार्यों की मंच से हुई सराहना
नरसिंहपुर जिले में कंप्यूटर शिक्षा के सूत्रधार, पत्रकार के तौर पर बेहतर समाज की संरचना में योगदान, एमआईएमटी काॅलेज से शिक्षा के लिए कार्य, रोटरी क्लब नरसिंहपुर के माध्यम से अनेकों सकारात्मक व रचनात्मक काम, इंजीनियर्स फोरम, सामाजिक संस्था आशादीप के अलावा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका, ब्राह्मण सभा,
सचिव मप्र फुटबाल ऐसोसियेशन नरसिंहपुर में अपना समय देकर विभिन्न प्रकल्पों से समाजहित के कामों का अनेक वर्षों से लगातार संचालन को रेखांकित किया गया।