आबकारी अमले ने की कार्रवाई, गांव खेड़ों में पकड़ी शराब, शहरों में अवैध शराब विक्रय पर भी होनी चाहिए कार्रवाई
नरसिंहपुर। जिले में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है, लोगों को किसी भी चीज की कमी हो सकती है किन्तु जिले के गली गली कूचों में शराब बहुत आसानी से मिल जाती है। किसी भी समय कभी भी शराब माफिया आपको शराब उपलब्ध करा सकते हैं, बस उन्हे उनके द्वारा निर्धारित कीमत मिले तो वह आपको घर पहुंच सेवा तक देते हैं। बाबजूद उसके जिला प्रशासन उन शराब माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता करती है। सर्वविदित है कि जिले में शराब की अवैध बिक्री जोरो पर है लेकिन आबकारी विभाग का अमला छोटे मोटे लोगों पर कार्रवाई कर अपनी ड्यूटी से फुरसत हो जाता है। और खासकर इस गांव में उस गांव में कच्ची शराब या छोटे मोटे लोगों पर औपचारिक कार्रवाई की और काम खत्म। जबकि जिले में अवैध रूप से बिक रही शराब की इन अधिकारियों को जानकारी ना हो ये संभव नहीं। पिछले 15 दिनों में कार्रवाई कर की गई जब्त शराब इस बात का प्रत्यक्ष साक्ष्य है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर ह, लेकिन आबकारी अमले ने अपनी कार्रवाई को बस गांव खेड़ों तक सीमित कर लिया है, जबकि शहरों में इनकी नाक के नीचे बिक रही शराब इनको क्यों नही दिखती? यह विचारणीय तथ्य है। बीते दिवस भी आबकारी अमले ने कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान के तहत् गाडरवारा तहसील के चीचली व उसके आसपास के ग्रामों में सामूहिक दबिश देकर 46 पाव देशी व 24 पाव विदेशी गोवा व्हिस्की मदिरा बरामद की गई। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।
पलोटनगंज शराब दुकान का निरीक्षण
आबकारी अमले द्वारा विदेशी मदिरा दुकान पलोटनगंज का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के लिए लायसेंसियों पर दुकानों में उपस्थित अभिकर्ताओं के माध्यम से विभागीय प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें चार्जशीट दी गई।