एटीएम को उड़ाया डायनामाइट से, गार्ड को बंधक बनाकर लूटे एटीएम से लाखों रूपये

0

पन्ना । जिले के सिमरिया के एक एटीएम में दो नकाबपोशों द्वारा एटीएम के गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम से लगभग 7 लाख रूपये लूट कर भाग गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सिमरिया भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो अज्ञात नकाबपोश द्वारा गार्ड को बंदी बनाकर कट्टे की नोक पर एटीएम को डायनामाइट से उड़ा कर उसमें रखें लगभग 7 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। एटीएम में तैनात गार्ड सुखविंद्र चौधरी के अनुसार रात को जब एटीएम की शटर बंद कर वह अंदर था उसी समय काले रंग की पल्सर बाइक से आए नकाबपोश दो बदमाशों द्वारा शटर खोलने की कोशिश की गई। उसे लगा की बाहर गड़बड़ है तो उसने पुलिस को 100 नंबर पर सूचित करने की कोशिश की किन्तु जबतक मोबाइल नंबर लगता तबतक नकाबपोश अंदर आ गए तथा उनमें से एक ने उसपर कट्टा लगाकर बंदी बना लिया तथा दूसरे व्यक्ति द्वारा डायनामाइट से ब्लास्ट कर एटीएम को क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें रखे रुपए निकाल कर फरार हो गया। इसके बाद गार्ड ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई। घटना के संबंध में उप निरीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी द्वारा बताया गया कि एटीएम में करीब 9लाख रुपए रखे हुए थेए जिसमें से 7 लाख बदमाश ले गए। घटना के दौरान डायल 100 की गाड़ी गश्त पर थीए इसका आभास होते ही बदमाश वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीमाओं की नाकेबंदी कर दी है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को भी निकाला जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat